-
कुआं उर्फ कैलाश दास और अनीमेष घोष
-
दोनों के खिलाफ दर्ज हैं कुल 58 आपराधिक मामले
-
दो कटार, एक पिस्तौल और कारतूस बरामद
बालेश्वर। लंबे समय से फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधी अनीमेष घोष और कुआं उर्फ कैलाश दास को बालेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दोनों के खिलाफ कुल 58 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कल शाम बालेश्वर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रत्युष दिवाकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अनीमेष के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, वसूली, मारपीट और हत्या की धमकी जैसे गंभीर आरोप दर्ज थे। वह पिछले 10 वर्षों से राज्य के बाहर रहकर अपने अपराध नेटवर्क का संचालन करता था और अपने सहयोगियों के जरिए आपराधिक गतिविधियां करवाता था। इसी तरह, कैलाश दास उर्फ कुआं के खिलाफ भी 26 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी वसूली और धमकी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। वह लगातार राज्य बदलकर पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा था।
हाल ही में इन दोनों अपराधियों ने कुछ झींगा (चिंगुड़ी) व्यवसायियों और प्रोसेसिंग प्लांट मालिकों को धमकाया था। इसके बाद पूर्वी पुलिस रेंज के डीआईजी और बालेश्वर एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ शुभ्रांशु नायक के नेतृत्व में सहदेवखुंटा थाना प्रभारी बिरंची साहू, औद्योगिक थाना प्रभारी सस्मिता मलिक और पुलिस निरीक्षक मानस विश्वाल की एक विशेष टीम गठित की गई।
इस टीम ने दोनों अपराधियों के सैकड़ों फोन कॉल्स की निगरानी की और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर राज्य के बाहर तक जांच अभियान चलाया। जब पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अपराधी बालेश्वर जिले में प्रवेश करने वाले हैं, तब टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से दो कटार, एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, कुआं उर्फ कैलाश दास ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में लकड़ी व्यापारी जस्मिन के साथ अपराध किया था, जबकि अनीमेष ने अपने साथियों की मदद से सदर थाना क्षेत्र के कुरुड़ा चौक स्थित बैंक के सामने भूमि व्यापारी बुना की गोली मारकर हत्या करने जैसे जघन्य अपराध में भी भूमिका निभाई थी।
एसपी प्रत्युष दिवाकर ने बताया कि दोनों अपराधियों के सहयोगियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके अपराध नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में विशेष पुलिस स्क्वॉड की भूमिका सराहनीय रही है, जिसके लिए उन्होंने टीम की प्रशंसा की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
