-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा
भुवनेश्वर। विश्व प्रसिद्ध कटक बालियात्रा की अवधि को एक दिन बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की है। मुख्यमंत्री के निर्णय के अनुसार अब यह ऐतिहासिक मेला 12 नवम्बर के बजाय 13 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के अभूतपूर्व उत्साह और आकर्षण, साथ ही व्यापारियों के कारोबार की सुचारु निरंतरता को ध्यान में रखते हुए बालीयात्रा की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
हर वर्ष कटक में आयोजित यह पारंपरिक उत्सव ओडिशा की गौरवशाली समुद्री विरासत और व्यापारिक इतिहास का प्रतीक माना जाता है। अवधि बढ़ने से आगंतुकों और व्यापारियों, दोनों को अतिरिक्त लाभ मिलने की उम्मीद है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
