-
पिछले आम चुनाव में 75.49 प्रतिशत मतदाताओं ने किया था मताधिकार का प्रयोग
-
मतगणना 14 नवंबर को
-
सभी 358 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही स्थिति
भुवनेश्वर। नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को 81.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले आम चुनाव के 75.49 प्रतिशत मतदान से अधिक है। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने दी।
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, सभी 358 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और ग्रामीण व अर्ध-शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। उल्लेखनीय रूप से, यह हाल के उपचुनावों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशतों में से एक है, जो प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच कड़े मुकाबले की ओर इशारा करता है।
सीईओ ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सील कर बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया है। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी, जब उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम से बाहर निकलेगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार, इस उपचुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जो परिणाम तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है। कुल 2.54 लाख मतों में से 1,29,932 महिला मतदाता और 1,24,544 पुरुष मतदाता रहे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
