-
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी भिड़ंत
-
मैच की तैयारी को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक
-
ओडिशा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए आयोजन को त्रुटिरहित संपन्न कराने का परामर्श
भुवनेश्वर। आगामी नौ दिसंबर को कटक के ऐतिहासिक बारबाटी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज लोकसेवा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन और राज्य प्रशासन को ओडिशा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए आयोजन को त्रुटिहीन रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
आयोजन में लापरवाही नहीं होनी चाहिए – मोहन
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट भारत का अत्यंत लोकप्रिय खेल है और इस मैच पर देश ही नहीं, पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी। इसलिए आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मैच का हर पहलू, सुरक्षा, यातायात, दर्शक प्रबंधन, टिकट बिक्री, प्रकाश व्यवस्था और आपातकालीन सेवाएं, पूरी तरह सुचारू रहे ताकि राज्य की प्रतिष्ठा बनी रहे।
ओसीए सचिव ने तैयारियों पर विवरण प्रस्तुत किया
बैठक में ओसीए के सचिव संजय बेहरा ने मैच की तैयारियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने टिकट बिक्री की प्रक्रिया, दर्शकों की सुविधाएं, स्टेडियम की आधारभूत संरचना, निरंतर बिजली आपूर्ति, अग्निशमन प्रबंध, पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हाल ही में हुए विस्फोट की पृष्ठभूमि में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को “फूलप्रूफ” सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए।
ग्रीन कॉरिडोर तैयार करने पर भी जोर
मुख्यमंत्री ने अस्वस्थ व्यक्तियों या आपात स्थितियों में लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए एक सुव्यवस्थित “ग्रीन कॉरिडोर” तैयार करने पर भी जोर दिया। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, टिकट वितरण और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की निरंतर निगरानी करने तथा सभी कार्यों को त्रुटिरहित ढंग से निष्पादित करने का निर्देश दिया।
दर्शकों की संख्या सीमित रखी जाएगी
बैठक में यह भी बताया गया कि प्रत्येक स्टैंड की क्षमता के अनुसार दर्शकों की संख्या सीमित रखी जाएगी। स्टेडियम में निर्बाध प्रकाश व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जेनसेट लाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए एक नया सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल किया गया है। यदि कोई जेनसेट फेल हो जाए, तो तुरंत दूसरा जेनसेट सक्रिय होकर प्रकाश व्यवस्था को बिना रुकावट जारी रखेगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रकाश मिश्र, खेल एवं युवा सेवा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, विधायक एवं ओसीए सदस्य प्रताप चंद्र प्रधान, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यव्रत साहू, डीजीपी वाईबी खुरानिया, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शाश्वत मिश्र, ओसीए अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती, ओसीए सचिव संजय बेहरा, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त, कटक के जिलाधीश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी ने मैच के सुचारू आयोजन हेतु अपने-अपने विभागों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
