भुवनेश्वर। खुर्दा रोड मंडल में इमरजेंसी कोटा टिकटिंग सिस्टम को तत्काल बहाल किया जाए। ईस्ट कोस्ट रेलवे मजदूर संघ के महासचिव त्रिलोचन साहू ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक को दिये एक ज्ञापन के जरिये यह मांग की है। संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पहले खुर्दा रोड डिवीजन में, देश के अन्य रेलवे मंडलों की तरह, इमरजेंसी कोटा टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन बाद में इस प्रणाली को बंद कर दिया गया और इसे रेलवे के जोनल मुख्यालय, भुवनेश्वर में केंद्रीकृत कर दिया गया। इस निर्णय के कारण खुर्दा रोड डिवीजन के कर्मचारियों को “काफी असुविधा” का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें पुष्टि किए गए टिकट प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इमरजेंसी कोटा सुविधा समाप्त होने से खुर्दा रोड डिवीजन के कर्मचारी लगातार कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। अब वे पूरी तरह से जोनल मुख्यालय पर निर्भर हैं, जिससे अनावश्यक विलंब और परेशानी हो रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
