भुवनेश्वर। गृह विभाग के सभागार में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त तटीय सुरक्षा अभ्यास “सागर कवच” पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह अभ्यास बीते 3 और 4 सितंबर को संपन्न हुआ था। बैठक की अध्यक्षता गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यव्रत साहू ने की।
बैठक में अभ्यास के दौरान उठाए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत में साहू ने अभ्यास में शामिल सभी विभागों और एजेंसियों को उनके सफल योगदान के लिए धन्यवाद और बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान जो भी कमियां या त्रुटियां सामने आई हैं, उन्हें अगली बार के अभ्यास से पहले दूर करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने तटीय जिलों के पुलिस अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए और संभावित ड्रोन हमलों की रोकथाम के लिए विशेष दिशा-निर्देश तैयार करने का दायित्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तटीय सुरक्षा) को सौंपा गया। उन्होंने यह भी कहा कि मत्स्य मित्र, सागर मित्र, तटीय मछुआरे और स्थानीय निवासियों की भागीदारी को और अधिक मजबूत किया जाएगा ताकि अनधिकृत प्रवेश या संदिग्ध गतिविधियों की पहचान समय पर की जा सके।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगला “सागर कवच” अभ्यास फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडियन कोस्ट गार्ड शिप (आईसीजीएस) गोपालपुर को भी शामिल किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में कोस्ट गार्ड, नौसेना, मरीन पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, मत्स्य विभाग, गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, तटीय जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
