-
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने दी बधाई
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) कार्यालय, ब्रह्मपुर सर्कल की पूरी टीम को राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी है।
ब्रह्मपुर सर्कल ने स्कूल एवं कॉलेज के बाहर (ऑफ-कैंपस) श्रेणी में भू-संस्थान न्य संस्थान वर्ग में संयुक्त प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि यह उपलब्धि राज्य के लिए गर्व का विषय है और टीम के समर्पण, नवाचार एवं जल संसाधन संरक्षण एवं प्रबंधन के प्रति सतत प्रयासों को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि यह सफलता पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्टता का प्रतीक है और उन सभी के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है जो प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं सतत प्रबंधन के लिए कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री ने टीम को भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
