भुवनेश्वर। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि जो असामाजिक तत्व देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ हम पूरी तरह से तैयार हैं। ओडिशा पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है। राज्य सुरक्षित है और हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से पुलिस विभाग के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में सुरक्षा उपायों को और अधिक सख्त किया गया है।
राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरी श्रीमंदिर के लिए अलग से सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि राज्य के सभी रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इन स्थानों पर जांच और निगरानी को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
