-
कहा-धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा है कड़ी
भुवनेश्वर। दिल्ली के लालकिला के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट के बाद राज्यभर में जारी हाई अलर्ट को लेकर अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि राज्य में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
कानून-व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ओडिशा में शांति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अब तक किसी भी तरह की चिंताजनक स्थिति की सूचना नहीं मिली है।
उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की। कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसके पास न जाएं। राज्य के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य किसी भी असामाजिक या राष्ट्रविरोधी गतिविधि, विशेषकर संभावित आतंकी खतरों को रोकना है।
राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कुमार ने कहा कि सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं। जनता को शांति बनाए रखनी चाहिए और पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
