-
होटलों में भी निगरानी बढ़ी
-
डीजीसीए ने देशभर के एयरपोर्टों को जारी किया है अलर्ट
-
यात्रियों के सभी बैग की 100% जांच शुरू
भुवनेश्वर। दिल्ली में सोमवार शाम हुई कार विस्फोट की घटना के बाद ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीपीआईए) को तीन दिनों के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही राज्यभर के प्रमुख होटलों में भी सुरक्षा और निगरानी के स्तर को बढ़ा दिया गया है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने देशभर के सभी हवाईअड्डों को तीन दिन के लिए उच्च सतर्कता पर रहने का निर्देश दिया है। भुवनेश्वर एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत सख्त सुरक्षा जांच और निगरानी व्यवस्था लागू की है।
क्यूआरटी, बम निरोधक और डॉग स्क्वॉड की तैनाती
भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को आगमन और प्रस्थान दोनों क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
विशेष हवाईअड्डा सुरक्षा दल ने आपात बैठक की
एयरपोर्ट निदेशक प्रसन्न कुमार प्रधान ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद डीजीसीए ने तीन दिनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। विशेष हवाईअड्डा सुरक्षा दल ने आपात बैठक बुलाई है और सभी प्रवेश व निकास बिंदुओं पर निगरानी बढ़ाई गई है। अगले तीन दिनों तक सभी यात्रियों के सामान की 100 प्रतिशत जांच की जाएगी, चाहे वह चेक-इन के दौरान हो या प्री-बोर्डिंग के समय।
सीसीटीवी कवरेज को बढ़ाया गया
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कवरेज को बढ़ाया गया है और संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की गई है।
अतिरिक्त चेकपोस्ट और चौबीसों घंटे गश्त
एयरपोर्ट परिसर के बाहरी परिधि क्षेत्रों में अतिरिक्त चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। सभी वाहनों की तलाशी और दस्तावेज जांच अब अनिवार्य कर दी गई है। एयरपोर्ट सुरक्षा इकाई के सूत्रों के अनुसार, पुलिस दल दिन-रात गश्त कर रहे हैं ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि अनदेखी न रह जाए।
हालांकि, एयरपोर्ट निदेशक ने स्पष्ट किया कि सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद किसी उड़ान में देरी या संचालन में कोई बाधा नहीं आई है और यात्रियों ने सुरक्षा जांच में सहयोग किया है।
होटल उद्योग ने भी बढ़ाई सतर्कता
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ओडिशा (एचआरएओ) ने अपने सभी सदस्य होटलों को अलर्ट सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि असामाजिक तत्व प्रमुख पर्यटक स्थलों या महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे हीराकुद बांध आदि को निशाना बना सकते हैं, इसलिए होटल सुरक्षा को मजबूत किया जाए।
अतिथियों की सख्त जांच के निर्देश
एसोसिएशन ने सभी होटल मालिकों से अतिथियों की सघन आईडी जांच, विजिटर्स रजिस्टर का उचित रख-रखाव, और संदिग्ध पहचान या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहते हुए मेहमानों के प्रति शालीनता बनाए रखने के लिए कहा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
