-
मुख्यमंत्री माझी ने जताया शोक
-
राज्यभर में कड़ी सुरक्षा के निर्देश
-
यह अमानवीय व कायरतापूर्ण कृत्य देश नहीं करेगा कभी बर्दाश्त – मोहन
भुवनेश्वर। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत और कई के घायल होने की घटना के बाद ओडिशा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस हमले को अमानवीय और कायरतापूर्ण कृत्य बताया, जिसे देश कभी सहन नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में माझी ने कहा कि दिल्ली में हुए दुखद विस्फोट की खबर से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। अपनी गहरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। महाप्रभु श्रीजगन्नाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस घटना की गहन जांच कर दोषियों को शीघ्र सजा दिलाएगी।
मुख्यमंत्री ने डीजीपी से बात की
मुख्यमंत्री माझी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से फोन पर बात कर ओडिशा में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय कटक का बालियात्रा उत्सव चल रहा है, इसलिए सभी पुलिस बलों को पूर्ण सतर्कता बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने बड़े शहरों, धार्मिक स्थलों, परिवहन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा।
पुरी और हीराकुद बांध पर सुरक्षा कड़ी
विस्फोट के बाद ओडिशा के प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुरी और संबलपुर के हीराकुद बांध को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर, बड़दांड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और समुद्र तट के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुरी एसपी प्रतीक सिंह ने सभी थाना प्रभारी अधिकारियों (आईआईसी) को चौबीसों घंटे गश्त जारी रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।
कमांडो श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर के चारों ओर तैनात
उन्होंने कहा कि पुरी पुलिस पूरी तरह सतर्क है। प्रशिक्षित कमांडो श्री मंदिर परिसर के चारों ओर तैनात किए गए हैं। शहर के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर जांच बढ़ा दी गई है। नियंत्रण कक्ष भी हाई अलर्ट पर है और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
हीराकुद बांध पर भी सुरक्षा कड़ी
इसी तरह संबलपुर जिले के हीराकुद बांध पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ताजा खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने बांध क्षेत्र और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई है।
आकस्मिक जांच अभियान शुरू
राज्यभर के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में पुलिस द्वारा आकस्मिक जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। गृह विभाग द्वारा अगले आदेश तक यह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने जनता से संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
प्रमुख शहरों में कड़ी निगरानी
गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पुरी, भुवनेश्वर और संबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
कटक स्थित ओडिशा पुलिस मुख्यालय ने रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इंटेलिजेंस यूनिट और स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय को और मजबूत किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
