-
विकास और पारदर्शिता को बनाया प्राथमिक लक्ष्य
भुवनेश्वर। क्रेडाई भुवनेश्वर चैप्टर ने 2025–27 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। शहर के 100 से अधिक प्रमुख डेवलपर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला यह संगठन पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के तहत चुना गया। चुनाव 8 नवम्बर को रिटर्निंग ऑफिसर मधु मोहंती और मोहम्मद मोकीम की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार है:
अध्यक्ष – शेख़ मैराजुल हक़
उपाध्यक्ष – मनोज कुमार साहू, सरत कुमार साहू
सचिव – कलिंग केशरी रथ
संयुक्त सचिव – नवल महाजन, सौभाग्य सुंदर राउतराय
कोषाध्यक्ष – मनमोहन अग्रवाल
कार्यकारी सदस्य – अश्विनी कुमार पाढ़ी, मानस कुमार बेहरा, आदित्य दास, अभया कुमार पंडा।
घोषणा समारोह में क्रेडाई नेशनल के उपाध्यक्ष एवं क्रेडाई ओडिशा के अध्यक्ष स्वदेश कुमार राउतराय तथा सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने नवगठित समिति को शुभकामनाएं दीं और संगठन के विकास में नए विचारों को अपनाने पर जोर दिया।
विकास और विश्वास का संकल्प
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेख़ मैराजुल हक़ ने कहा कि नई समिति नीति सुधार, नैतिक व्यापारिक प्रथाओं और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और उपभोक्ता विश्वास को मजबूत करना क्रेडाई भुवनेश्वर की प्राथमिकता होगी।
क्रेडाई भुवनेश्वर ने चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी और समर्थन के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
क्रेडाई भुवनेश्वर, क्रेडाई नेशनल का एक प्रमुख चैप्टर है जो जिम्मेदार विकास, नैतिक व्यावसायिक आचरण और भुवनेश्वर के शहरी परिदृश्य के समग्र विकास के लिए कार्यरत है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
