-
शहरी परिवहन में मिलेगा विशेष उल्लेख पुरस्कार
-
टिकाऊ शहरी गतिशीलता में नवाचार के लिए भुवनेश्वर की कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
भुवनेश्वर/नई दिल्ली। ओडिशा ने टिकाऊ शहरी परिवहन के क्षेत्र में अपने अभिनव प्रयासों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की है। भुवनेश्वर की कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट (सीआरयूटी) को उसके प्रमुख उपक्रम ‘आम बस’ और ‘आम ई-राइड’ योजनाओं के लिए शहरी परिवहन में विशेष उल्लेख पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार श्रेष्ठ शहरी परिवहन परियोजनाएं लागू करने वाले राज्य/केंद्र शासित प्रदेश श्रेणी के अंतर्गत दिया गया।
यह सम्मान आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के माननीय मंत्री द्वारा अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन-2025 के समापन सत्र में गुरुग्राम में प्रदान किया गया। इस अवसर पर आवास एवं शहरी विकास विभाग की प्रधान सचिव उषा पाढ़ी ने सीआरयूटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यह पुरस्कार प्राप्त किया।
यह राष्ट्रीय सम्मान ओडिशा की जनकेंद्रित और हरित परिवहन व्यवस्था में अग्रणी भूमिका को प्रमाणित करता है। राज्य सरकार आधुनिक, समावेशी और पर्यावरण हितैषी परिवहन प्रणाली के माध्यम से टिकाऊ और प्रगतिशील शहरों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
