-
कहा- चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था, सरकार पर आरोप लगाना अनुचित
भुवनेश्वर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख रामदास अठावले ने कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान को निराधार और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया। भुवनेश्वर दौरे पर मीडिया से बात करते हुए अठावले ने कहा कि कांग्रेस को पहले यह बताना चाहिए कि उनके 60 साल के शासन में वोटों का क्या होता था।
नीतीश कुमार दोबारा शपथ लेंगे
अठावले ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और स्वायत्त संस्था है, जिसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए चुनाव प्रक्रिया में किसी गड़बड़ी के लिए सरकार को दोष देना पूरी तरह गलत है।
उन्होंने एनडीए सरकार के प्रदर्शन पर भरोसा जताते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोबारा शपथ लेंगे।
नरेंद्र मोदी चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे
मीडिया से बात करते हुए अठावले ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उनका यह बयान उस समय आया है जब कांग्रेस और भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के बीच लोकतंत्र, सुशासन और चुनावी विश्वसनीयता को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
