-
विक्रम पंडा के नाम से मिली थी जान से मारने की धमकी
-
न्याय मिलने तक आरोपियों को ना मिले जमानत – पत्नी
भुवनेश्वर। वरिष्ठ वकील और भाजपा नेता पीतावास पंडा की हत्या के बाद उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलने के बार उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विक्रम पंडा के नाम से आई धमकियों के बाद परिवार ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद ब्रह्मपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पंडा परिवार को 24 घंटे की सुरक्षा मुहैया कराई है। अब सादी पोशाक में पुलिसकर्मी उनके घर के आसपास तैनात हैं और लगातार निगरानी रखी जा रही है।
धमकी भरे कॉल्स की जांच शुरू
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि धमकी भरे कॉल्स की जांच शुरू कर दी गई है। ये कॉल्स अज्ञात नंबरों से किए गए थे, जिनमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और सीधे विक्रम पंडा का नाम लिया गया। धमकी देने वाले ने केस वापस न लेने पर परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी।
केस वापस लो, नहीं तो मार देने की धमकी
प्रेस वार्ता में पीतावास पंडा की पत्नी सुष्मिता पंडा ने भावुक अपील करते हुए कहा था कि मुझे फोन पर विक्रम पंडा का नाम लेकर धमकाया गया कि केस वापस लो, नहीं तो मार देंगे। मैं मुख्यमंत्री मोहन माझी और पुलिस से अपील करती हूं कि आरोपियों को ज़मानत न मिले, जब तक हमें न्याय न मिल जाए। मेरे पति की निर्मम हत्या हुई है, मुझे न्याय चाहिए।
वकील समुदाय में आक्रोश फैला
इस घटना से स्थानीय वकील समुदाय में आक्रोश फैल गया है। कई अधिवक्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच और पंडा परिवार को मजबूत सुरक्षा देने की मांग की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
