-
नुआपड़ा में दिनभर चली तलाशी
-
वित्तीय अनियमितताओं की जांच से जुड़ा मामला बताया
-
वित्तीय दस्तावेजों, संपत्ति के कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच
नुआपड़ा। आयकर विभाग ने रविवार सुबह बीजू जनता दल (बीजद) नेता और पूर्व कोमना ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्र के आवास पर छापा मारा। सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई दिनभर जारी रही और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में तलाशी की गई।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने मिश्र के कोमना स्थित आवास में पहुंचते ही वित्तीय दस्तावेजों, संपत्ति के कागजात और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गहन जांच शुरू की। इस दौरान घर के मुख्य द्वार को सील कर दिया गया ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही न हो सके।
आयकर अधिकारियों ने बैंक खातों से जुड़े रिकॉर्ड, जमीन-जायदाद के कागज और नकदी संबंधी दस्तावेजों की भी जांच की। हालांकि छापे के पीछे की सटीक वजह का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कथित वित्तीय अनियमितताओं की व्यापक जांच का हिस्सा है।
घटना के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही। अभी तक आयकर विभाग की ओर से किसी भी जब्ती या बरामदगी को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रीतिरंजन घड़ेई के खरियार रोड स्थित आवास पर भी इसी तरह की छापेमारी हुई थी। उस कार्रवाई में दो मजिस्ट्रेटों और करीब 40 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिसके बाद बीजद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। नुआपड़ा उपचुनाव से ठीक पहले हुई इस ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
