-
कहा –देश को कमजोर करने की साजिश में लगी हैं विदेशी ताकतें
-
सनसुख सेठिया ने किया संघ के पंच परिवर्तन को जीवन में अपनाने का आह्वान
-
संगठन का मूल उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति से जुड़ना – गोयल
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि अब समय आ गया है जब युवाओं को राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें देश की ताकत को तोड़ने में लगी हुई हैं, ऐसे में युवाओं को आगे बढ़कर राष्ट्रहित में काम करना होगा।
वे भुवनेश्वर स्थित मारवाड़ भवन में आयोजित एक सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राजनीति, समाजसेवा और आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएं। अजय अग्रवाल ने कहा कि भारत के पास युवा शक्ति सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे राष्ट्र की प्रगति में परिवर्तित करना जरूरी है।
इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष सुदर्शन गोयल ने कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति से जुड़ना है। उन्होंने भाजपा की संगठनात्मक कार्यशैली पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता सेवा भाव से समाज में कार्य कर रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह प्रांत संघचालक मनसुख सेठिया ने अपने संबोधन में संघ के पंच परिवर्तन के बारे में बताया और लोगों से इसे जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
पंच परिवर्तन में पहला समाज में समरसता, दूसरा पर्यावरण, तीसरा नागरिक शिष्टाचार एवं कर्त्वय का पालन, चौथा स्वदेशी भाव का जागरण और पांचवां परिवार प्रबोधन है। उन्होंने कहा कि ये सभी व्यक्ति को आत्मिक रूप से मजबूत बनाते हैं और समाज में एकजुटता की भावना पैदा करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। मारवाड़ी समाज के सभी घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी तीनों विशिष्ट मेहमानों का स्वागत अपने-अपने ढंग से किया। ओडिशा उत्कल चौंबर्स ऑफ कॉमर्सं के अध्यक्ष प्रबोध मोहंती भी अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंच पर तीनों विभूतियों को सम्मानित किया। सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने अपने संबोधन में तीनों विभूतियों को मारवाड़ी समाज का गौरव बताया। सोसाइटी के महासचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष सीए सुरेंद्र अग्रवाल तथा शिबू अग्रवाल भी मंच पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, व्यापारी वर्ग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र के प्रति जागरूकता और संगठन के प्रति निष्ठा विकसित करना था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
