-
भाजपा ने बीजेडी के खिलाफ की शिकायत
-
भाजपा नेताओं की तस्वीरों में हेरफेर कर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप
-
बीजेडी ने किया खंडन
भुवनेश्वर। नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बीजद पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक का दुरुपयोग कर भ्रामक प्रचार फैलाने का आरोप लगाया है। शनिवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मुलाकात कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
भाजपा नेताओं के अनुसार, राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और धर्मशाला विधायक हिमांशु साहू की तस्वीरों को एआई टूल्स की मदद से डिजिटल रूप से बदलकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया, जिससे मतदाताओं को गुमराह किया जा सके।
भाजपा प्रवक्ता सत्यव्रत पंडा ने कहा कि बीजद पराजय की आशंका से घबराकर अनैतिक तरीकों का सहारा ले रही है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से साइबर कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की। पांडा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जो पूरे राज्य को मर्यादा सिखाने की बात करते हैं, वे अब अपनी ही पार्टी के इस दुष्प्रचार पर चुप हैं।
वहीं, बीजद ने आरोपों को सिरे से खारिज किया। पार्टी नेता लेनिन मोहंती ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा साइबर अपराध पर बोलना हास्यास्पद है। बीजद का सोशल मीडिया पूरी तरह सांस्कृतिक है, जबकि एआई से बनाई गई भ्रामक सामग्री वास्तव में भाजपा की ही उपज है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
