-
एक ही नंबर से दो बार फोन कॉल आए
-
न सिर्फ गाली-गलौज की गई, बल्कि पूर्व बीजद विधायक के पक्ष में आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की
-
ब्रह्मपुर में तनाव बढ़ा, जांच में नया मोड़
-
अब तक 16 गिरफ्तारियों के बीच कानूनी लड़ाई और गहरी
ब्रह्मपुर। भाजपा नेता तथा अधिवक्ता पीतावास पंडा की हत्या को लगभग एक महीना बीत जाने के बाद अब उनका परिवार एक नई दहशत में है। पीतावास की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके बेटे को अज्ञात व्यक्तियों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। बताया गया है कि एक ही नंबर से दो बार फोन कॉल आए, जिनमें न सिर्फ गाली-गलौज की गई, बल्कि मुख्य आरोपी और पूर्व बीजद विधायक विक्रम पंडा के पक्ष में आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गईं।
पहला कॉल पीतावास के बेटे को आया
शिकायत के अनुसार, पहला कॉल पीतावास के बेटे को आया, जिसमें उसे केस आगे बढ़ाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद, उसी नंबर से पीतावास की पत्नी को कॉल कर धमकाया गया कि अब अगला नंबर तुम दोनों का है। कॉलर ने कहा कि पिता की मौत के बाद अब वे असुरक्षित स्थिति में हैं और अगला निशाना बन सकते हैं।
छोटे भाई को भी मिले थे धमकी भरे कॉल
यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है, जब कुछ दिन पहले पीतावास के छोटे भाई पूर्णचंद्र पंडा ने भी धमकी भरे कॉल आने का दावा किया था – वह भी उसी दिन जब पुलिस ने अपराध स्थल का पुनर्निर्माण (सीन रीक्रिएशन) किया था। पुलिस ने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है, हालांकि इस पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया। इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अपराध स्थल का पुनर्निर्माण
इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रह्मपुर पुलिस ने हत्या की जांच के हिस्से के रूप में अपराध स्थल का विस्तृत पुनर्निर्माण किया। कड़ी सुरक्षा में दो मुख्य शूटर कुरुपति और चिंटू को मौके पर लाया गया, जहां उन्होंने दिखाया कि 6 अक्टूबर की रात उन्होंने पीतावास पंडा की हत्या कैसे की थी। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने पीछे से पीतावास को आवाज दी और फिर गोली चला दी। इस पुनर्निर्माण में फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गोली की दिशा और घटनाक्रम की पुष्टि की गई।
कानूनी समुदाय में विभाजन
इधर ब्रह्मपुर का अधिवक्ता समुदाय इस मामले पर बंटा हुआ है। शुक्रवार को 209 वकीलों ने एसडीजेएम कोर्ट में पूर्व विधायक और मुख्य आरोपी विक्रम पंडा के खिलाफ याचिका दायर की। यह कदम उस समय उठाया गया, जब पहले ही 40 से अधिक वकील बिक्रम पंडा की जमानत याचिका के समर्थन में आगे आ चुके थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
