-
धीमे कदमों से चलने वाला वीडियो हुआ वायरल
-
नुआपड़ा उपचुनाव से पहले सोशल मीडिया पर भावनात्मक बहस
-
बीजद और भाजपा आमने-सामने
भुवनेश्वर। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर अपने सुरक्षाकर्मियों के सहारे धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो नुआपड़ा उपचुनाव से पहले सामने आया है और इसने उनके स्वास्थ्य को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
पूर्व बीजद नेता श्रीमयी मिश्रा ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए भावनात्मक सवाल उठाया है कि अगर नवीन बाबू का बेटा होता, तो क्या वह उन्हें इस हालत में प्रचार के लिए भेजता? क्या कोई बेटा या बेटी अपने पिता को इस स्थिति में प्रचार के लिए भेजेगा? उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राजनीतिक टिप्पणी नहीं बल्कि बड़ों के प्रति प्रेम और मानवता से प्रेरित है।
भाजपा नेताओं ने बीजद पर आरोप लगाया
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने बीजद पर आरोप लगाया कि पार्टी नवीन पटनायक को उनकी कमजोर शारीरिक स्थिति के बावजूद जबरन चुनाव प्रचार में ला रही है। भाजपा प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने कहा कि वे शारीरिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन फिर भी उन्हें प्रचार के लिए मजबूर किया गया। सिर्फ मंच से उतरने और बैठक स्थल तक पहुंचने में ही उन्हें 10-15 मिनट लग गए। ओडिशा की जनता देख रही है कि बीजद अब इस हद तक गिर गई है कि उन्हें नवीन बाबू के स्वास्थ्य की भी परवाह नहीं है।
बीजद ने आरोपों को खारिज किया
वहीं, बीजद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नवीन पटनायक और पार्टी दोनों ही मानवीय मूल्यों और स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह संवेदनशील हैं, और विपक्ष इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से राजनीतिक लाभ के लिए उछाल रहा है। बीजद विधायक शारदा जेना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीमयी मिश्रा को याद रखना चाहिए कि नवीन पटनायक 45 करोड़ ओड़ियाओं के नेता हैं। उन्होंने स्वयं इच्छा से प्रचार में भाग लिया है। बीजद और उनके सहयोगी भली-भांति जानते हैं कि मानवता क्या होती है।
वीडियो ने राजनीतिक माहौल गरमाया
इस वीडियो ने नुआपड़ा उपचुनाव के राजनीतिक माहौल में एक नया भावनात्मक और नैतिक आयाम जोड़ दिया है, जिससे ओडिशा की राजनीति और जनता के बीच बहस तेज हो गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
