-
अब तक की छापेमारी में विभाग ने करीब 2.5 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त
-
चार निदेशकों से पूछताछ
भुवनेश्वर। उत्कल बिल्डर्स से जुड़े कार्यालयों और आवासों पर आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रही। इस दौरान कंपनी के चार निदेशकों से विभागीय अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारी इनसे बड़े पैमाने पर कथित कर चोरी के मामलों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं।
अब तक की छापेमारी में विभाग ने करीब 2.5 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान वित्तीय अनियमितताओं और टैक्स चोरी से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 14 स्थानों पर छापे
जानकारी के मुताबिक, उत्कल बिल्डर्स से जुड़े 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिनमें 11 ओडिशा और 3 पश्चिम बंगाल में स्थित हैं। इस समन्वित कार्रवाई में आयकर विभाग की 18 टीमों के लगभग 120 अधिकारी शामिल रहे।
जांच अभी जारी
फिलहाल विभाग ने छापेमारी की कुल अवधि या सत्यापन के तहत आने वाली संपत्तियों की पूरी जानकारी साझा नहीं की है। न ही आयकर विभाग और न ही उत्कल बिल्डर्स की ओर से इस चल रही जांच पर कोई आधिकारिक बयान दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
