-
नुआपड़ा उपचुनाव प्रचार में सीएम ने साधा निशाना
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान बीजद प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बीजद द्वारा भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया को ‘गद्दार’ कहे जाने पर सवाल उठाया और नवीन पटनायक से पूछा कि गद्दार आखिर कौन?
काकटपुर की घटना की याद दिलाई
माझी ने कहा कि क्या नवीन पटनायक को शोभा देता है कि वे जय को ‘बेईमान’ कहें? बीजद ने भाजपा उम्मीदवार को मंत्री पद का प्रलोभन देकर अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश की और बाद में काकटपुर सीट से उतार दिया। अब बताइए, गद्दार कौन?
उन्होंने आगे कहा कि गद्दार की परिभाषा क्या है? किसे गद्दार कहा जाता है? पहले के दिनों में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अपनी मर्यादा बनाए रखते थे। उनके मुख से ऐसे शब्द कभी नहीं निकले।
नवीन ने गद्दार का पूरा अर्थ भी नहीं समझा होगा
सीएम माझी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘गद्दार’ शब्द शायद नवीन पटनायक को किसी और ने लिखकर दिया होगा और उन्होंने इसका पूरा अर्थ भी नहीं समझा होगा। उन्होंने इशारा किया कि संभवतः उनके पीछे कोई व्यक्ति है जो उन्हें नियंत्रित करता है।
मुख्यमंत्री ने नुआपड़ा की जनता से अपील की कि वे स्वयं तय करें कि वास्तव में कौन बेईमानी कर रहा है, भाजपा उम्मीदवार या वह बीज उम्मीदवार, जिसे दूसरे जिले से लाकर मैदान में उतारा गया है।
उम्मीदवार खोजने के लिए “मामा के घरों” तक जाना पड़ रहा
सीएम माझी ने कहा कि बीजद अब इतनी हताश हो चुकी है कि उसे चुनाव में उम्मीदवार खोजने के लिए “मामा के घरों” तक जाना पड़ रहा है।
हालांकि इस बयान पर बीजद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
