भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि ओडिशा आज भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा कि राज्य ने सड़क अवसंरचना, औद्योगिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
संजय सिंह ने बताया कि यह छठी बार है जब ओडिशा में इंडियन रोड कांग्रेस का आयोजन हो रहा है, जो राज्य की सशक्त इंजीनियरिंग क्षमता और विकास दृष्टि को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार सड़क निर्माण और मेंटेनेंस में उन्नत तकनीक अपना रही है। इस दिशा में IIT भुवनेश्वर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क अवसंरचना को आधुनिक और टिकाऊ बनाया जा सके।
संजय सिंह ने यह भी कहा कि ओडिशा की जीडीपी अब राष्ट्रीय औसत के करीब पहुंच रही है, जो राज्य की आर्थिक प्रगति का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि “ओडिशा न केवल विकास की राह पर है, बल्कि आने वाले वर्षों में यह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।”
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
