भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 84वें वार्षिक अधिवेशन में संगठन के अध्यक्ष मनोरंजन परिडा ने कहा कि आईआरसी ने अपनी 91 वर्षों की यात्रा में देश के सड़क विकास की दिशा और दृष्टि तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि देश में सड़क अवसंरचना से जुड़े कई बड़े चुनौतियों का सामना करते हुए आईआरसी ने नवाचार, तकनीकी सुधार, रिसाइक्लिंग, स्थिरता और पर्यावरण अनुकूल उपायों को अपनाया है। परिडा ने कहा कि सड़क निर्माण के क्षेत्र में अब नई तकनीकों, पुनर्चक्रण पद्धतियों और टिकाऊ निर्माण प्रक्रियाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार के सहयोग से अब सभी मापदंडों पर तेजी से सुधार किया जा रहा है, जिससे भारत की सड़कें न केवल बेहतर बल्कि अधिक सुरक्षित और पर्यावरण-संवेदनशील बन रही हैं।
परिडा ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि यह भारत की प्रगति की यात्रा का साक्षी और सहभागी दोनों है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
