भुवनेश्वर। ओडिशा के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 7 नवंबर को छात्र-छात्राएं देशभक्ति के प्रतीक गीत ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन करेंगे। यह कार्यक्रम गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय समारोह का हिस्सा है।
ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग ने स्कूल एवं जनशिक्षा तथा उच्च शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर सभी शिक्षण संस्थानों में 7 नवंबर को ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर को देशभर में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले समारोहों को मंजूरी दी थी। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों और युवाओं, को इस गीत की मूल देशभक्ति और क्रांतिकारी भावना से जोड़ना है।
यह आयोजन राष्ट्रीय गीत के अमर संदेश को नमन करने और उसकी विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित रखने का प्रयास है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
