-
कहा- बीजद की उपेक्षा ने तोड़ दिया था मेरे पति का मनोबल
-
नुआपड़ा उपचुनाव से पहले दिवंगत नेता की पत्नी के आरोपों से बढ़ी हलचल
भुवनेश्वर। नुआपड़ा उपचुनाव से ठीक पहले बीजद (बीजू जनता दल) में आंतरिक विवाद ने जोर पकड़ लिया है। बीजद के दिवंगत नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र ढोलकिया की पत्नी कल्याणी ढोलकिया ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी की उपेक्षा और असम्मान ने उनके पति को भीतर तक तोड़ दिया था।
मीडिया से बात करते हुए कल्याणी ने भावुक होकर कहा कि उनके पति ने करीब 24 वर्षों तक बीजद को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत की, लेकिन जब उन्हें पार्टी से सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब किसी ने उनकी सुध नहीं ली।
बीजद ने नहीं दिया राजेंद्र को हक वाला सम्मान
उन्होंने कहा कि राजेंद्र ढोलकिया ने बीजद के लिए पूरे जीवन समर्पित कर दिया, लेकिन पार्टी ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। जब वे गंभीर रूप से बीमार थे, तब भी पार्टी के किसी बड़े नेता ने उनका हाल तक नहीं पूछा। यही भावनात्मक उपेक्षा उन्हें भीतर से तोड़ गई। कल्याणी ने आगे कहा कि पार्टी नेतृत्व की यह बेरुखी और संवेदनहीनता उनके पति के मानसिक तनाव का बड़ा कारण बनी, जिससे अंततः उनका असमय निधन हुआ। हालांकि बीजद की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि नेतृत्व इस बयान को गंभीरता से लेकर नुकसान नियंत्रण की कोशिश में जुट गया है।
‘गद्दार राजनीति’ पर गरमाई सियासत
इधर, उपचुनाव को लेकर सियासत दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक पर “गद्दार राजनीति” करने का गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा के प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बीजद प्रमुख को सीधे निशाने पर लेते हुए पूछा कि “आखिर असली गद्दार कौन?
ढोलकिया के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नहीं गए नवीन – अनिल
बिस्वाल ने आरोप लगाया कि राजेंद्र ढोलकिया (राजू भाई), जिन्होंने बीजद के संगठन को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके निधन के बाद भी पार्टी ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक ने ढोलकिया के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में तक हिस्सा नहीं लिया। साथ ही, बिस्वाल ने यह भी दावा किया कि बीजद के एक वरिष्ठ नेता ने ढोलकिया परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
बीजद ने कई पुराने सहयोगियों को भी अपमानित किया
भाजपा प्रवक्ता ने अपने आरोपों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीजद ने कई पुराने सहयोगियों को भी अपमानित किया, जिनमें बैजयंत पंडा, दिलीप राय और विजय महापात्र जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने नवीन पटनायक के राजनीतिक करियर की नींव रखने में अहम योगदान दिया, लेकिन बाद में उन्हें हाशिए पर डाल दिया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
