-
हिन्दी की सेवा के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित
भुवनेश्वर। प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के विशिष्ट पूर्व छात्र डॉ विभूति भूषण रथ (वीरेन) को हिन्दी भाषा की उल्लेखनीय सेवा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। राजभवन में विश्व हिन्दी परिषद की ओडिशा इकाई की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान रथ समेत अन्य कई विभुतियों को भी सम्मानित किया गया।
डॉ रथ ने अपने जीवन में तकनीकी शिक्षा, ज्योतिष और वास्तु विद्या के माध्यम से समाज को नई दिशा दी है। उन्होंने डॉयचे बैंक में निवेश बैंकर के रूप में कार्य करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की, जिसके बाद वे ओडिशा लौटे और कृपाजल इंजीनियरिंग कॉलेज (केईसी) एवं उसके समूह में निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।
उनके नेतृत्व में केसीईस ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं और संस्थान को लगातार दूसरी बार नैक ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ और प्रधानमंत्री एनईपी 2020 की दृष्टि के अनुरूप छात्रों के लिए कई कौशल विकास कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू किया गया। डॉ रथ स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से हैं। उनके परदादा स्व ईश्वर रथ पंडित गोपबंधु दास के शिष्य थे, जबकि उनका परिवार पंचसखा आचार्य हरिहर दास के वंशजों में से है। तकनीकी शिक्षा के अलावा, डॉ रथ ज्योतिष और वास्तु विज्ञान के भी कुशल विशेषज्ञ हैं। वे इन पारंपरिक विद्याओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और वैदिक सिद्धांतों के साथ जोड़कर लोगों के जीवन में व्यावहारिक समाधान प्रदान करते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
