-
नुआपड़ा उपचुनाव से पहले बीजद को बड़ा झटका
-
प्रधानमंत्री मोदी के ‘नए भारत’ के विजन से प्रेरित होने की कही बात
भुवनेश्वर। नुआपड़ा उपचुनाव से पहले ओडिशा की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर पटनायक ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने भुवनेश्वर में औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और पार्टी के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
भाजपा में शामिल होने के बाद अमर पटनायक ने कहा कि यह उनके राजनीतिक जीवन का एक निर्णायक क्षण है। उन्होंने कहा कि मैंने आठ वर्ष पहले अपनी नौकरी छोड़कर ओडिशा की जनता की सेवा के लिए राजनीति में कदम रखा था। राज्यसभा में रहकर जनता की आवाज उठाने की कोशिश की, अब मुझे लगता है कि देश निर्माण के लिए सीधे योगदान देने का समय आ गया है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नए भारत के 2047 के विज़न से वे गहराई से प्रभावित हैं। पटनायक ने कहा कि जब भी संसद में मोदी को बोलते सुना, मुझे हमेशा प्रेरणा मिली। उनका समर्पण और भारत को विश्व मंच पर गौरव दिलाने की उनकी प्रतिबद्धता अद्वितीय है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वर्तमान समय में देश निर्माण में सार्थक भूमिका निभाने की क्षमता सिर्फ भाजपा में है।
उधर प्रचार कर रहे थे नवीन, इधर लगा झटका
जब बीजद प्रमुख नवीन पटनायक नुआपड़ा उपचुनाव के लिए पूरे जोश के साथ चुनावी अभियान में जुटे हुए थे, उसी दौरान पार्टी को यह बड़ा झटका लगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अमर पटनायक अचानक बीजद छोड़कर भाजपा कार्यालय पहुंचे और औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। यह घटनाक्रम न केवल बीजद के लिए मनोबल गिराने वाला साबित हुआ, बल्कि चुनावी माहौल में भाजपा को भी नया उत्साह दे गया है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, ऐसे समय में जब मुख्यमंत्री स्वयं मैदान में उतरे हैं, एक दिग्गज नेता का पार्टी छोड़ना बीजद की रणनीति पर असर डाल सकता है।
खुद को गौरवान्वित महसूस किया
उन्होंने कि मैं भाजपा में शामिल होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प है और मैं मुख्यमंत्री मोहन माझी के विज़न के साथ मिलकर काम करूंगा।
बीजद की घुटन भरी राजनीति से मिली आजादी – मोहन माझी
अमर पटनायक के पार्टी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कहा कि उन्होंने बीजद की “राजनीतिक घुटन” से खुद को मुक्त किया है। वे बीजद में घुटन महसूस कर रहे थे। वहां काम करने की कोई स्वतंत्रता नहीं थी। आज उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर राष्ट्रीय दृष्टिकोण अपनाया है। यहां राष्ट्रहित में काम करने की पूरी स्वतंत्रता है। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा के प्रति विशेष लगाव है।
उन्होंने कहा कि पिछले 16 महीनों में मोदी जी सात बार ओडिशा आए हैं। भाजपा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और अमर बाबू के आने से यह आंदोलन और मज़बूत हुआ है।
माझी ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा आज जब नवीन बाबू नुआपड़ा में चुनाव प्रचार में लगे हैं, कल अमर बाबू हमारे लिए वहीं प्रचार करेंगे।
भाजपा के लिए बड़ी बौद्धिक और संगठनात्मक मजबूती
अमर पटनायक का भाजपा में शामिल होना ओडिशा की राजनीति में भाजपा के लिए एक बड़ा बौद्धिक और संगठनात्मक लाभ माना जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में बीजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा का रुख किया है। इनमें जय ढोलकिया जैसे नाम भी शामिल हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम भाजपा के लिए खासतौर पर पश्चिमी और दक्षिणी ओडिशा में अपने प्रभाव को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
