भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने आगामी जनगणना 2027 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर सभी जिलाधिकारियों (कलेक्टरों) और नगर निगम आयुक्तों को उनके संबंधित जिलों और निगम क्षेत्रों के लिए मुख्य जनगणना अधिकारी नियुक्त किया है।
अधिसूचना के अनुसार, ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जनगणना कार्यों की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह नियुक्ति जनगणना नियम 1990 के नियम 3 के तहत की गई है।
सरकार का यह कदम जनगणना 2027 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
