भुवनेश्वर। ओडिशा मुख्यमंत्री का शिकायत निवारण आगामी 3 नवम्बर 2025 को बंद रहेगा। यह जानकारी सामान्य प्रशासन एवं जन शिकायत विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री के अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और व्यस्तताओं के कारण उस दिन शिकायत निवारण कक्ष का संचालन नहीं होगा।
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि अगली सुनवाई की तिथि की जानकारी समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों के जरिए बाद में दी जाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
