-
उच्च शिक्षा, जनजातीय कल्याण, और लोकसेवा संबंधी गतिविधियों पर रहा विशेष ध्यान
भुवनेश्वर। राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपाटी ने बुधवार को राजभवन के मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में राज्यपाल सचिवालय के समग्र कार्यों की समीक्षा की। राजभवन द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
बैठक के दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ बातचीत की और विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा, जनजातीय कल्याण, और लोकसेवा संबंधी गतिविधियों पर विशेष ध्यान देते हुए सचिवालय के आगामी कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।
डॉ कंभमपाटी ने अधिकारियों से कहा कि टीमवर्क, समयबद्ध समन्वय और प्रभावी संवाद के माध्यम से सभी आधिकारिक, संस्थागत एवं लोकसेवा कार्यों को सुचारू रूप से संपादित किया जाए।
उन्होंने सभी विभागों को उच्च कार्य दक्षता बनाए रखने और सचिवालय के दैनिक कार्यों के निर्बाध निष्पादन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस समीक्षा बैठक में राज्यपाल की आयुक्त-सह-सचिव रूपा रोशन साहू सहित राजभवन सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
