-
पुलिस की दबिश तेज
-
मुख्य आरोपी कुरुपति भुइयां की तलाश में पुलिस जुटी
-
देश-विदेश में हो सकते हैं छिपे
ब्रह्मपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता पीतावास पंडा की हत्या की जांच में नया मोड़ आया है। अब तक के सबसे प्रत्याशित आरोपियों में शामिल मुख्य शूटर कुरुपति भुइयां की तस्वीर सामने आई है। भुइयां पर आरोप है कि उसने 6 अक्टूबर को ब्रह्मपुर के इस प्रतिष्ठित वकील की हत्या के लिए जानलेवा गोली चलाई थी।
ब्रह्मपुर पुलिस अब तक इस मामले में 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें बीजद नेता विक्रम पंडा भी शामिल हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी कुरुपति भुइयां और एक अन्य महत्वपूर्ण संदिग्ध उमा बिसोई, जो कथित रूप से हत्यारों के साथ साजिश करने में शामिल था, अभी भी फरार हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे अभी भी भारत में हैं या किसी अन्य देश भाग गए हैं।
राजनीतिक-आपराधिक नेटवर्क की संभावनाएं
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक प्रयास जारी हैं। यह भी जांच की जा रही है कि क्या वे राज्य के भीतर कहीं छिपे हैं या ओडिशा के बाहर चले गए हैं। साथ ही, संभावित राजनीतिक या आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है, जो उन्हें संरक्षण और आश्रय प्रदान कर सकते हैं।
न्याय की मांग
वरिष्ठ अधिवक्ता पीतावास पंडा की क्रूर हत्या ने ब्रह्मपुर और उससे बाहर भी लोगों में गहरी सनसनी मचा दी थी। कानूनी पेशेवरों और आम जनता में काफी नाराजगी देखने को मिली। पुलिस अपनी दबिश तेज कर रही है ताकि मुख्य शूटर और उसके सहयोगियों को पकड़ कर मृतक वकील के परिवार को न्याय दिलाया जा सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
