-
एयर होस्टेस से विवाह का झूठा वादा कर शोषण करने का आरोप
-
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
-
विवाहित होने की जानकारी छिपाकर बनाए संबंध
-
गर्भपात कराने के लिए भी किया दबाव
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर एयरपोर्ट के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) उमाकांत पटेल को एक एयर होस्टेस से धोखाधड़ी और शोषण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटेल ने अपने विवाहित होने की बात छिपाकर महिला से प्रेम संबंध बनाए और विवाह का झूठा वादा किया।
पुलिस के अनुसार, मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद शनिवार को पटेल को अदालत में पेश किया गया। बताया गया कि करीब चार महीने पहले उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से स्थानांतरित कर भुवनेश्वर भेजा गया था।
दिल्ली में कार्यरत रहते हुए पटेल की मुलाकात एक निजी एयरलाइन में कार्यरत एयर होस्टेस से हुई थी। आरोप है कि उन्होंने स्वयं को अविवाहित बताते हुए विवाह का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब महिला गर्भवती हुई तो पटेल ने उसे धमकाया और गर्भपात के लिए मजबूर किया।
महिला बाद में भुवनेश्वर आकर कार्यरत रही, जबकि कुछ समय बाद पटेल भी भुवनेश्वर एयरपोर्ट में स्थानांतरित होकर आ गए। यहां भी दोनों के बीच संबंध बने रहे।
मामला तब उजागर हुआ जब महिला को पता चला कि पटेल पहले से विवाहित हैं और एक बच्चे के पिता भी हैं। विरोध करने पर उसे धमकाया गया, जिसके बाद उसने एयरपोर्ट थाना में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर पटेल को गिरफ्तार किया। उन्हें बीएनएस की धाराओं 81, 82(1), 89, 69, 115(2), 351(2) और 324(4) के तहत आरोपित किया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
