-
पटनायक की चुप्पी पर उठाया सवाल
-
पीतावास पंडा हत्याकांड में विक्रम पंडा की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने कहा-कानून अपना काम करेगा का दावा अब कहां गया?
ब्रह्मपुर। भाजपा ने गुरुवार को बीजद प्रमुख और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने सवाल उठाया है कि जब पूर्व बीजद विधायक विक्रम पंडा को भाजपा नेता और अधिवक्ता पीतावास पंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी बनाया गया है, तब नवीन पटनायक अब खामोश क्यों हैं?
भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हमेशा कहा करते थे कि कानून अपना काम करेगा, लेकिन जब उनकी ही पार्टी का नेता गंभीर आपराधिक मामले में घिरा है, तब वे दोहरे मानदंड क्यों अपना रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि बीजद नेतृत्व जांच को निष्पक्ष रूप से होने देने के बजाय विक्रम पंडा के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है।
गंजाम भाजपा अध्यक्ष सरोज साबत ने कहा कि नवीन पटनायक अचानक यू-टर्न क्यों ले रहे हैं? पुलिस ने जिस मेहनत से हत्या की गुत्थी सुलझाई, उसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से एक शब्द प्रशंसा तक नहीं आया।
चिकिटि से भाजपा विधायक मनोरंजन दयान सामंतराय ने कहा कि बीजद के इस पूर्व विधायक का जयपुर के व्यक्ति से क्या रिश्ता है? कॉल डिटेल रिकॉर्ड पुलिस के पास है और हत्या के लिए दिया गया सुपारी का पैसा भी उन्हीं से मिला था, इसका प्रमाण पुलिस के पास मौजूद है, फिर और सबूत किस बात के? हालांकि, इस पूरे विवाद पर बीजद या नवीन पटनायक की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।