-
मुख्यमंत्री ने गांववालों की सुनी समस्याएं
-
राइकला गांव में गोवर्धन पूजा में हुए शामिल
केंदुझर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने मंगलवार को अपने गृह जिले केंदुझर के राइकला गांव में लोगों से सीधे जुड़ाव का उदाहरण पेश किया। सुबह करीब 10 बजे जब वे सर्किट हाउस से राइकला की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में ग्रामीणों की भीड़ देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी और खुद आगे बढ़कर लोगों की समस्याएं सुनीं।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से सड़क, बिजली और पेयजल जैसी स्थानीय समस्याओं को लेकर अपनी बातें रखीं। मुख्यमंत्री माझी ने हर व्यक्ति की बात ध्यानपूर्वक सुनी और अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और प्रशासन जनहित में तत्परता से काम करेगा।
गांव में गोवर्धन पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री
जनसुनवाई के बाद मुख्यमंत्री माझी अपने पैतृक गांव रायकला पहुंचे, जहां उन्होंने पारंपरिक गोवर्धन पूजा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ पारंपरिक पूजा-अर्चना की और स्थानीय रीति-रिवाजों में शामिल होकर ग्रामीण संस्कृति के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
ग्रामीणों के साथ दीवाली मनाई
मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले राइकला में ही दीवाली उत्सव मनाया था। उन्होंने कुदुमी समुदाय के गोठ पूजा में भाग लेकर ग्रामीणों के साथ नगाड़ा बजाया, लोकगीतों पर नाचे और स्थानीय कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
