-
दक्षिणकाली पीठ में भजन कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा
-
मृतकों में एक महिला शामिल, पुलिस ने जांच शुरू की
पुरी। जिले के वीरगोविंदपुर गांव में देर रात चल रहे श्यामा काली पूजा उत्सव के दौरान करंट लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह हादसा सोमवार रात करीब एक बजे सत्यवादी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणकाली पीठ परिसर में आयोजित भजन कार्यक्रम के दौरान हुआ। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव में श्यामा पूजा के अवसर पर देर रात भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इसी दौरान दो लोग, जो कथित रूप से नशे की हालत में थे, मंच के समीप पहुंचे और गलती से एक जीवित बिजली की तार के संपर्क में आ गए। करंट लगते ही दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सखीगोपाल अस्पताल पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुरी अस्पताल में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि शव परीक्षण के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
सत्यवादी पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लिये जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक के शरीर पर टैटू का निशान मिला है, जिसके आधार पर पहचान की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
गांव में छाया मातम
श्यामा पूजा जैसे हर्षोल्लास भरे अवसर पर हुई इस दुर्घटना से पूरा वीरगोविंदपुर गांव शोक में डूब गया है। गांव के समिति प्रमुख ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दे दी गई थी और पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। पूरा गांव सदमे में है। पूजा की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
पुलिस ने लोगों से मांगी जानकारी
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को मृतकों के संबंध में कोई जानकारी हो तो वे आगे आकर सहायता करें ताकि पहचान और आगे की कार्रवाई शीघ्र पूरी की जा सके।