-
अस्पताल में घुसा पानी, मरीजों की बढ़ी परेशानी
पुरी। श्रीजगन्नाथ की नगरी पुरी में रविवार को हुई मूसलाधार वर्षा ने शहर की व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दी। दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई यह बारिश डेढ़ घंटे तक जारी रही, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। जल निकासी प्रणाली पूरी तरह ठप पड़ गई और नालियां उफान पर आ गईं। सबसे चिंताजनक स्थिति तब उत्पन्न हुई जब पुरी के मुख्य सरकारी अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बड़दांड और आसपास के इलाके डूबे पानी में
शहर के प्रमुख इलाकों जैसे बड़दांड और आसपास की बस्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गईं। स्थानीय लोगों ने नगर निकाय की निकासी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर साल भारी बारिश में यही स्थिति बन जाती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।