
पुरी. श्रीमंदिर सिंहद्वार के पास स्थित बड़ा छता मठ परिसर में पावन व्यास पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा समारोह पूर्वक परंपरा के अनुसार पालन किया गया. महंत महाराज बलदेव दास जी को गद्दी में बैठाकर शिष्यों ने जगन्नाथ दास जी के नेतृत्व में पूजा-अर्चना आरती की. यह परंपरा जबसे मठ है, यहां मनाई जा रही है. इस मठ की रीति-नीति श्री मंदिर की रीति-नीति के साथ जुड़ी है. हर दिन मंगल आरती के पहले मठ की तरफ से संकीर्तन श्रीमंदिर के अंदर में होती है. इसीलिए इस मठ का महत्व अन्य मठों से अनन्य है. आज महंत महाराज जी की गुरु पूजा एक भक्तिभाव के साथ गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा ध्वनि से आयोजित की गयी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
