-
निष्पक्षता व सतर्कता का दिया निर्देश
-
कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारियों और सी-विजिल शिकायतों के त्वरित निवारण पर दिया जोर
नुआपड़ा। आगामी नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव (71-नुआपड़ा) की तैयारियों, कानून-व्यवस्था और अन्य संबंधित पहलुओं की समीक्षा के लिए ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरएस गोपालन (आईएएस) ने आज जिले का दौरा किया। उनके साथ अतिरिक्त डीजीपी व राज्य पुलिस नोडल अधिकारी संजय कुमार और चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालन ने की। बैठक में आयोग के अधिकारियों ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी उपचुनाव सुनिश्चित करने के लिए सिविल व पुलिस प्रशासन के बीच घनिष्ठ समन्वय पर बल दिया। अधिकारियों को सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों सहित सभी शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु 24×7 कंट्रोल रूम/हेल्प डेस्क के सुचारु संचालन के निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव में सेवा देना लोकतंत्र को मजबूत करने का अवसर है। सभी अधिकारी, कर्मचारी व पुलिसकर्मी पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने चुनाव अवधि में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकद, शराब, साड़ी या अन्य प्रलोभन बांटने के किसी भी प्रयास पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।
बैठक में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन दास ने प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी, जबकि पुलिस अधीक्षक अमृत पाल सिंह ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रस्तुति दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर और एसपी को चुनाव प्रक्रिया को त्रुटिहीन ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपचुनाव अवधि के दौरान जिले में किसी भी अधिकारी का तबादला नहीं किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में एसबी जोशी, प्रमुख सचिव (भारत निर्वाचन आयोग), कुंवर विशाल सिंह (डीआईजी), सुजीत कुमार मिश्र (सचिव, ईसीआई), सुशांत कुमार मिश्र (अतिरिक्त सीईओ व विशेष सचिव), प्रमोद कुमार साहू (अतिरिक्त सचिव), कलेक्टर, एसपी और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।
बाद में मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपालन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेसीडिंग ऑफिसरों और प्रथम मतदान अधिकारियों से बातचीत की।
दोपहर में उन्होंने उपचुनाव से संबंधित विभिन्न समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रत्येक समिति की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी को अत्यंत सावधानी और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व निभाने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रत्येक मतदान केंद्र पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, स्वच्छता, पेयजल, रैंप और अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
