-
एक गंभीर रूप से घायल
-
सभी लोग सोनपुर जिले के निवासी
भुवनेश्वर। जम्मू-कश्मीर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए गए चार ओड़िया तीर्थयात्री जम्मू के कटरा क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इनमें से तीन तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। ओडिशा परिवार निदेशालय द्वारा तीनों मृतकों के पार्थिव शरीर को ओडिशा लाने की व्यवस्था की जा रही है। निदेशालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मृतकों की पहचान सोनपुर जिले के विचित्र कुमार साहू, योगीन्द्र मटारी और कविता साहू के रूप में हुई है। चौथी तीर्थयात्री स्नेहलता मटारी, जो कि सोनपुर जिले की ही निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हैं और वर्तमान में जम्मू के एक अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
ओडिशा सरकार के नई दिल्ली स्थित मुख्य आवासीय आयुक्त कार्यालय, ओडिशा परिवार निदेशालय और सोनपुर जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से तीनों मृतकों के पार्थिव शरीर को ओडिशा लाने की व्यवस्था की जा रही है। घायल तीर्थयात्री को हर संभव चिकित्सा सहायता और सहयोग प्रदान किया जा रहा है।