-
सीएम बोले – यहां का विकास मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी
-
1100 करोड़ की योजनाएं होंगी साकार
-
मुख्यमंत्री ने नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान को किया संबोधित
नुआपड़ा। नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘डबल इंजन’ सरकार के नेतृत्व में नुआपड़ा एक नए विकास अध्याय की शुरुआत करने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जो वादा करता हूं, उसे निभाता भी हूं, और जनता से भरोसा दिलाया कि परिवर्तन अब दिखाई देगा।
बीजद सरकार पर निशाना साधा
पूर्व बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने चुनावों में किए गए वादों को कभी पूरा नहीं किया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार पहले ही नुआपड़ा जिले के लिए 1100 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा कर चुकी है, जो शीघ्र लागू होंगी। उन्होंने बीजद पर स्थानीय उम्मीदवार न मिलने और बाहरी प्रत्याशी उतारने का आरोप लगाते हुए कहा कि नुआपड़ा की जनता बाहरी लोगों को स्वीकार नहीं करेगी।
जय ढोलकिया पर व्यक्तिगत हमलों की निंदा की
मुख्यमंत्री माझी ने भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया पर हुए व्यक्तिगत हमलों की निंदा करते हुए कहा कि विपक्ष का यह रवैया लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है और जनता इसका जवाब मतदान में देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत तय है।
जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाई
सीएम माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन’ सरकार 2036 तक समृद्ध ओडिशा और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार किसानों, गरीबों, महिलाओं और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 16 महीनों में राज्य सरकार ने योजनाओं की गति को तेज किया है और नुआपड़ा सहित हर जिले के विकास की जिम्मेदारी उन्होंने स्वयं ली है, जिसे वे हर हाल में पूरा करेंगे।
विपक्ष की उम्मीदवारी पर कटाक्ष किया
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजद को नुआपड़ा से कोई उपयुक्त स्थानीय उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए उसे दूसरे जिले से उम्मीदवार लाना पड़ा। नुआपड़ा की जनता बाहरी उम्मीदवारों को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
अब 18 को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जय ढोलकिया
नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया अब 18 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले पार्टी ने आज यानी 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की घोषणा की थी, लेकिन उनके गुरु ने ज्योतिष गणना, राशि और शुभ मुहूर्त के अनुसार 18 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करना उचित बताया है।
इसलिए, नामांकन जय ढोलकिया ने पार्टी नेतृत्व से चर्चा की है और उनके आग्रह के अनुसार उसी दिन नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया गया है।