-
माओवादियों के पास हथियारों का जखीरा बरामद

भुवनेश्वर. ओडिशा के डीजीपी अभय ने कंधमाल समेत राज्य में सभी माओवादियों से हथियार डालने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि हम ओडिशा में सक्रिय सभी माओवादियों से आत्मसमर्पण करने और राष्ट्रीय मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हैं. ओडिशा सरकार के पास उनके लिए एक बहुत ही उदार समर्पण और पुनर्वास नीति है. इसलिए वे हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करें. उन्होंने यह अपील कंधमाल में मारे गये चार माओवादियों की घटना के बाद की है.

उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से माओवादियों के पास से गैगजीन के साथ तीन एसएलआर, मैगजीन के साथ एक इंसास राइफल, दो देसी हथियार, एसएलआर की 16 गोलियां, इंसास की दो गोलियां, खाद्य सामग्री की आठ बोरियां, पांच सोलर पैलेट्स, चार रेडियो सेट, 11 छाता, एक 12 बोल्ट की बैट्री, एक छह बोल्ट की बैट्री, पांच पानी के जार, काफी मात्रा में दवाएं, साहित्य, बिजली के तार, मधुमेह जांच किट, एक वाकीटाकी, एक वाकीटाकी चार्जर, छोटा इन्वर्टर, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण सेट, चाकू, स्क्रू ड्राइवर, चार बंदूक की गोलियां, थर्मोफ्लैस दो, एसएलआर पाउच तीन बरामद किये गये हैं. उम्मीद है कि जंगल में लगभग 35-40 सशस्त्र माओवादी थे. उनके पास अत्याधुनिक हथियार और भारी विस्फोटक थे.
इलाके में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज है और तलाश जारी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
