भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण के बीच रथयात्रा के सुचारु रुप से संपन्न होने को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी को धन्यवाद दिया है. रविवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि श्रीजगन्नाथ अपने भाई बहन के साथ श्रीमंदिर लौट चुके हैं. रथयात्रा से लेकर निलाद्री बिजे तक प्रत्येक आयोजन को अत्यंत अनुशासन के साथ किया गया गया. इसके लिए सेवायत, प्रशासन व सहयोग देने हेतु राज्य की जनता के प्रति धन्यवाद देता हूं.
