-
कथित वोट चोरी व नौकरी बिक्री के विरोध में किया आह्वान
भुवनेश्वर। कथित वोट चोरी और सरकारी नौकरी की बिक्री के विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस 9 अक्टूबर को भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेगी। यह जानकारी मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत पात्र ने दी।
रैली की शुरुआत मास्टर कैंटीन चौक से होगी और इसके बाद यात्रा के माध्यम से लोअर पीएमजी होते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक जाएगी। लोअर पीएमजी में भी कथित रुप से नौकरी बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, पीसीसी अध्यक्ष भक्त चरण दास और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत पात्र ने कहा कि वर्तमान में राज्य और देश में जनता द्वारा निर्वाचित सरकार नहीं चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा सभी सरकारी नौकरियों को बेचा जा रहा है, जिससे बेरोजगार युवाओं और ओड़िशा के मेधावी छात्रों में निराशा फैल रही है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए कर्ज़ लेना पड़ रहा है और संपत्ति बेचनी पड़ रही है, जबकि योग्य उम्मीदवारों को अवसर नहीं मिल पा रहे हैं।