-
रविवार से नया नियम होगा लागू-जिलाधिकारी
-
जिले के लोगों से भी बाहर नहीं जाने की अपील
पुरी. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में बाहर के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. यह प्रतिबंध रविवार से लागू होगा. जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में प्रवेश पर रविवार से पाबंदी लगा दी गयी है.
किसी भी बाहर के व्यक्ति को पुरी में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. अगर जरूरी किसी कार्य के लिए यदि कोई आता है, तो इसका पूरा विवरण पुलिस को देना पड़ेगा. अगर उनका आना जायज है, तो प्रशासन की सलाह पर उनको प्रवेश की अनुमति मिलेगी, नहीं तो कदापि प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
इसके लिए विशेष दस्ता तैयार कर दिया गया है. इसी तरह पुरी शहर व जिले के लोगों को परामर्श दिया जाता है कि जिला के बाहर ना जाएं. कोरोना के प्रकोप से खुद और परिवार को बचा कर रखने के लिए घर में रहें. सुरक्षित रहें.