Home / Odisha / ओडिशा में राज्य परिवहन बस सेवाओं का होगा विस्तार
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में राज्य परिवहन बस सेवाओं का होगा विस्तार

  •     अभीबस ने ओएसआरटीसी से साझेदारी की

  •     ओएसआरटीसी की बस सेवाएं अब अभीबस पर उपलब्ध

भुवनेश्वर। देश के प्रमुख ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म अबीबस (अभीबस) ने ओडिशा स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (ओएसआरटीसी) के साथ साझेदारी की है। इस समझौते से ओडिशा के यात्रियों को सरकारी बस सेवाओं तक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से और भी आसान पहुंच मिलेगी। यह सहयोग राज्य में बस परिवहन कवरेज को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।

ओएसआरटीसी ओडिशा सरकार के परिवहन एवं वाणिज्य विभाग के अंतर्गत संचालित होता है और राज्य के 130 से अधिक शहरों, कस्बों और कारोबारी केंद्रों को जोड़ता है। इसके अलावा यह 68 शहरों तक अंतरराज्यीय सेवाएं भी प्रदान करता है।

वर्तमान में ओएसआरटीसी प्रतिदिन 4,800 बस सेवाएं संचालित करता है, जिनमें 577 इंटरसिटी और इंटरस्टेट बसें शामिल हैं।

ओएसआरटीसी की मुख्यमंत्री बस सेवा (एमबीएस) योजना ग्रामीण परिवहन की रीढ़ मानी जाती है। यह योजना 1,422 ग्रामीण बसों के माध्यम से 6,720 से अधिक ग्राम पंचायतों को जोड़ती है, जिससे यह देश के सबसे समावेशी सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क में से एक है।

अब इस साझेदारी के बाद ओएसआरटीसी की सभी सेवाएं अबीबस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। यात्री अब डिजिटल बुकिंग, रीयल-टाइम बस ट्रैकिंग, सुरक्षित भुगतान और विभिन्न श्रेणियों की बसों की आसान बुकिंग का लाभ एक ही मंच पर उठा सकेंगे।

यात्रियों के लिए होगी अधिक सुविधा

अभीबस के सीओओ रोहित शर्मा ने कहा कि हम ओएसआरटीसी का अपने प्लेटफॉर्म पर स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। यह ओडिशा के शहरों और ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाला एक प्रमुख राज्य परिवहन नेटवर्क है। हमारा उद्देश्य सरकारी बस सेवाओं को यात्रियों के लिए अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाना है। इस साझेदारी से यात्री भुवनेश्वर-पुरी, कटक, ब्रह्मपुर, राउरकेला, संबलपुर जैसी लोकप्रिय रूटों के साथ-साथ कोलकाता, विशाखापट्टनम और रायपुर जैसे अंतर्राज्यीय रूटों की भी आसानी से बुकिंग कर सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों को अब ऑर्डिनरी से लेकर वोल्वो सुपर डीलक्स तक की सभी श्रेणियों की बस सेवाओं का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा अनुभव और भी बेहतर होगा।

अभीबस का बढ़ता नेटवर्क

ओएसआरटीसी के साथ साझेदारी से अबीबस ने अपने नेटवर्क को और मजबूत किया है। हाल के महीनों में प्लेटफॉर्म ने एसबीएसटीसी, टीएसआरटीसी, पीआरटीसी, केएसआरटीसी, एसएनटी और यूटीसी समेत सात नए राज्य परिवहन निगमों को जोड़ा है। वर्तमान में अबीबस 17 प्रमुख राज्य परिवहन निगमों की सेवाओं को एकीकृत करता है, जिससे यात्रियों को देशभर में अधिक रूट विकल्प और किफायती व विश्वसनीय यात्रा सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अब ट्रेन से दुश्मन पर निशाना साधेगी अग्नि-प्राइम मिसाइल

    रेल आधारित मोबाइल लांचर प्रणाली से हुआ सफल प्रक्षेपण     2000 किलोमीटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *