-
अमृत भारत एक्सप्रेस का का होगा उद्घाटन
-
1,700 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
-
27 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा का सातवां दौरा करेंगे
भुवनेश्वर। दुर्गा पूजा के अवसर पर ओडिशा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी रेल सौगात देने जा रहे हैं। 27 सितम्बर को वह ब्रह्मपुर-सूरत के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे और 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं न केवल राज्य के यात्री और माल परिवहन को सशक्त बनाएंगी, बल्कि दक्षिण ओडिशा के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई दिशा देंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितम्बर को ओडिशा का सातवां दौरा करेंगे। इस अवसर पर वे ब्रह्मपुर-सूरत के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस नई ट्रेन सेवा में आधुनिक सुविधाओं के साथ सस्ती यात्रा का लाभ मिलेगा, जिससे गंजाम और आसपास के जिलों के लगभग सात लाख लोग, जो सूरत में वस्त्र और हीरा उद्योग से जुड़े हैं, लाभान्वित होंगे।
अम्लिपाली मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री इस दौरान झारसुगुड़ा के वीर सुलेन्द्र साई एयरपोर्ट के पास अम्लिपाली मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें शामिल हैं संबलपुर सिटी-सरला फ्लाईओवर, 34 किमी की कोरापुट-बैगुड़ा रेलवे लाइन डबलिंग और 82 किमी की मानबाड़-कोरापुट-गोरापुर सेक्शन डबलिंग, जिनसे दक्षिण ओडिशा में खनिज परिवहन में सुधार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
‘सेवा पर्व’ के तहत होंगी कई घोषणाएं
प्रधानमंत्री मोदी ‘सेवा पर्व’ के तहत आठ आईआईटी का विस्तार, ब्रह्मपुर के एमकेसीजी एमसीएच और संबलपुर के विम्सार को सुपर-स्पेशलिटी दर्जा देने, राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत और अंत्योदय योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने की घोषणाएं भी करेंगे।