-
1088 विद्यार्थियों ने बढ़ाया ओडिशा का मान
-
93% से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में मिली नियुक्ति
-
94 को अंतर्राष्ट्रीय ऑफर
-
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमका “स्किल्ड-इन-ओडिशा” ब्रांड
भुवनेश्वर। ओडिशा के प्रतिष्ठित वर्ल्ड स्किल सेंटर (डब्ल्यूएससी) ने अपने छठे बैच का दीक्षांत समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री संपद चंद्र स्वाईं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने 1088 स्नातक विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि ये विद्यार्थी अब उद्योग जगत की मांग के अनुरूप कौशल से परिपूर्ण हैं।
इस बैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहा उत्कृष्ट नियुक्ति रिकॉर्ड। 93% से अधिक विद्यार्थियों को पहले ही विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों से नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। खास बात यह रही कि 94 विद्यार्थियों को यूएई की नामी कंपनियों से अंतर्राष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। मंत्री ने इसे “स्किल्ड-इन-ओडिशा” ब्रांड की बढ़ती वैश्विक पहचान बताया।
विकसित ओडिशा की नींव में कौशल विकास
अपने संबोधन में मंत्री स्वाईं ने कहा कि यह अवसर सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि परिवर्तन का भी है। माननीय मुख्यमंत्री ने विकसित ओडिशा की यात्रा में कौशल विकास को आधारस्तंभ माना है। युवाओं को उद्योग-तैयार कौशल देकर हम रोजगार ही नहीं, बल्कि राज्य का भविष्य भी गढ़ रहे हैं।
नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ
समारोह में दो अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी उद्घाटन हुआ। पहला स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और दूसरा इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन शामिल है। इन केंद्रों के माध्यम से विद्यार्थी वैश्विक मानकों पर प्रशिक्षण लेकर बदलते उद्योग परिदृश्य की मांगों को पूरा कर सकेंगे।
प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट
विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नियुक्तियां मिलीं हैं। कई विद्यार्थियों को 5.25 लाख रुपये वार्षिक पैकेज भी मिला। शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए 29 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह पूनिया (आयुक्त-सह-सचिव, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग) और रश्मिता पंडा, निदेशक, कौशल विकास एवं रोजगार तथा सीईओ, ओएसडीए एवं डब्ल्लूएससी की मौजूदगी रही। इसके अलावा कई वरिष्ठ कॉर्पोरेट प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।