-
जयदेव भवन में भक्तों ने मनाया उल्लास
-
भजन संध्या और बच्चों के उत्सव ने जगाया धर्म और संस्कृति का प्रकाश
भुवनेश्वर। महाराज अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर जयदेव भवन में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अनुपम संगम देखने को मिला। जैसे ही भवन के द्वार खुले, भक्तों की भीड़ ने पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण से भर दिया। हर कोने में प्रभु अग्रसेन की महिमा का गान सुनाई दे रहा था और उपस्थित लोग उनके आदर्शों और धर्मपरायणता का स्मरण कर हृदय से झूम रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, खुर्दा इकाई के अध्यक्ष राजेश केजरीवाल, सचिव मुन्ना लाल अग्रवाल, सहसचिव श्रीराम अग्रावाल, उपाध्यक्ष किशन बालोदिया, अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनुप अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष दिनेश बिंदल, पीआरओ ममता अग्रवाल, कमेटी सदस्य संदीप और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और महाराज अग्रसेन की आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उपस्थित भक्तों के चेहरे प्रकट भक्ति का भाव और श्रद्धा दिख रही थी।
बच्चों की मासूमियत और प्रतिभा से वातावरण और भी रंगीन बना
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मासूमियत और प्रतिभा से वातावरण को और भी रंगीन बना दिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चे भगवान शंकर, हनुमान जी, राधा रानी और नारद के रूप में मंच पर आए। किसान की कठिनाइयों और ग्रामीण जीवन की झलक भी रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिखाई गई, जिससे सभी दर्शक भावविभोर हो उठे। हाउजी गेम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बच्चों और दर्शकों में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ा दी।
भजनों ने भक्तों के हृदयों को किया मंत्रमुग्ध
संध्या के समय रायगढ़, छत्तीसगढ़ के विख्यात भजन गायक संजय अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन पर आधारित भजनों से भक्तों के हृदयों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके सुरों में भक्ति का भाव इस कदर प्रवाहित हुआ कि प्रत्येक उपस्थितजन अपने हृदय में श्रद्धा लेकर महाराज अग्रसेन की महिमा का गुणगान करता रहा। जयदेव भवन में गूंजते भजनों और कीर्तन ने सबको भक्ति रस में डुबो दिया।
गणमान्य लोग उपस्थित रहे
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, खुर्दा इकाई के पूर्व अध्यक्ष तथा मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ, वरिष्ठ समाजसेवी सतीश गर्ग, सुरेश अग्रवाल, राजेश मोड़ा, प्रकाश भुरा, पवन गुप्ता, अजय अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर की अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल सहित अनेक समाजसेवी और धार्मिक श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
सफलता टीम की अपार श्रद्धा का परिणाम
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, खुर्दा इकाई के अध्यक्ष राजेश केजरीवाल ने कहा कि इस भव्य आयोजन की सफलता पूरी टीम की मेहनत और भक्तों की अपार श्रद्धा का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में ऐसे ही आयोजन करने का आश्वासन देते हुए चार दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर श्रद्धालुओं की खुशी दोगुनी कर दी गई।
भक्तों ने आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया
जयदेव भवन में आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक सामाजिक या सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह भक्ति, श्रद्धा और सामुदायिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा। हर उपस्थितजन ने महाराज अग्रसेन के आदर्शों और उनके धर्मपरायण जीवन से प्रेरणा लेकर अपने हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।