-
ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
-
निम्न दबाव क्षेत्र के असर से तेज वर्षा की संभावना
-
28 सितम्बर तक कई जिलों में बारिश जारी रहने का अनुमान
-
25 सितम्बर तक एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना
-
26 सितम्बर को ले सकता है डिप्रेशन का रूप
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव में ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे क्षेत्रों में बने नए निम्न दबाव क्षेत्र के कारण राज्यभर में बारिश होगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि 25 सितम्बर तक एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो 26 सितम्बर को डिप्रेशन का रूप ले सकता है।
आईएमडी के अनुसार मंगलवार को संबलपुर और सुंदरगढ़ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की आशंका जताई थी और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। वहीं देवगढ़, केंद्रुझर, मयूरभंज, झारसुगुड़ा, अनुगूल, बौध, सोनपुर, मालकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर और कलाहांडी जिलों को यलो अलर्ट पर रखा गया था। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलेंगी।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
24 सितम्बर को बरगड़, सोनपुर, बौध, बलांगीर, नुआपाड़ा, कलाहांडी और कंधमाल जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। 25 और 26 सितम्बर को कोरापुट और मालकानगिरि जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। 27 सितम्बर को नवरंगपुर, नुआपड़ा, कलाहांडी और बलांगीर जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है। 28 सितम्बर तक नवरंगपुर और नुआपाड़ा जिलों में वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है।
प्रशासन ने दी सतर्क रहने की सलाह
प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग की ताजा जानकारी पर ध्यान देने की सलाह दी है। विशेषकर निचले और नदी तटीय इलाकों में जलभराव तथा जनजीवन प्रभावित हो सकता है।